वाराणसी विशेष संवाददाता, दिसम्बर 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा की। इस दौरान मुख्तार अंसारी के इलाके गाजीपुर की दो विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी की मामला उठा। गाजीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जमानिया और मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में हाल के वर्षों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। गाजीपुर जिलाध्यक्ष आंकड़े पेश करते हुए कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 7 से 10 प्रतिशत तक वोटर बढ़े हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में सतर्क रहना आवश्यक है और यह देखना होगा कि कहीं कोई फर्जी म...