जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। केबुल मुखी बस्ती, गोलमुरी में मुखी समाज की बैठक समाज के सचिव गुरुचरण मुखी की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के बाद 16 नवंबर, रविवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह गोलमुरी उत्कल समाज हॉल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में समाज के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सचिव गुरुचरण मुखी ने अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों और युवाओं को शामिल होने के लिए अपील की। बैठक का संचालन विकास मुखी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रवण मुखी ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन...