गोपालगंज, फरवरी 17 -- विरमित करने पर अपशब्द कहने का आरोप लगा थाने में दिया आवेदन थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाध्यापक के आवेदन की छानबीन की जा रही थावे। एक संवाददाता। मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा शुरू होते ही सोमवार विद्यालय के प्रधानाघ्यापक और एक शिक्षक के बीच विवाद हो गया। इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय श्री प्रसाद ने स्थानीय थाने में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक जय श्री प्रसाद ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक विजय कुमार पंडित को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बरारी जगदीश में प्रतिनियुक्त किया गया था। जब उन्हें विरमित किया गया, तो वे अपशब्द कहने लगे। इस दौरान विद्यालय सहायक चंद्रदीप राम ने हस्तक्षेप करन...