सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के समीप बुधवार की रात बेखौफ बदमाशों ने पतियांव पंचायत के मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस कांड में संलिप्त बदमाशों तक पुलिस पहुंच चुकी है और बुधवार को कांड का पर्दाफाश भी कर दिया जाएगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी विशेष टीम तकनीकी साक्ष्य व लोकल इनपुट के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि घटना में कितने बदमाश शामिल थे और किस कारण से मुखिया की हत्या की गयी। इस घटना में प्रयुक्त हथियार कहां से लाए गए और हत्या के बाद कहां छिपाए गए हैं। इसको लेकर भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के समीप बुधवार शाम क...