लखीसराय, जून 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह सहित दोहरे हत्याकांड के षडयंत्र की स्याह काफी गहाराई तक है। पुलिस हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल हर चेहरे को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस की कार्रवाई के जद से बचने के लिए हर संभावित चेहरा खुद को बचाने की जुगत में भूमिगत हो गया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड को लेकर कई गिरफ्तारियां होगी। फिलहाल अपराधी एवं पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल का चल रहा है। पुलिस के संभावित ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही अपराधी एवं सफेदपोश अपना ठिकाना बदल ले रहे हैं। पुलिस के द्वारा पटना सिटी के सैफ सहित सभी नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बिहार सहित आधा दर्जन राज्यो के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा ह...