पटना, जनवरी 12 -- समस्तीपुर के उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर पानी टंकी के पास 27 सितंबर को हुई मुखिया की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात शूटर मोहम्मद इम्तियाज ने रविवार को बाढ़ थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद बाढ़ पुलिस ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को सरेंडर करने की सूचना दी । इसके बाद रविवार की देर शाम को उजियारपुर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मुखिया हत्याकांड में अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संपत्ति कुर्क करने का अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया। इसी को लेकर आरोपी इम्तियाज ने पुलिस को सरेंडर करने की बात कही। इसके बाद उसने बाढ़ थाने में सरेंडर कर दिया ।इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इम्तियाज पर मुखिया हत्याकांड का केस दर्ज है। इसके अलावे भी कई आपराधिक मुक...