लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ डोमू एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की 17 जून की अर्द्धरात्रि हुई हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज है। पूरे मामले में एसटीएफ आरोपितो की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछा रही है। हालांकि आरोपित अब तक एसटीएफ की हर चाल को अपने तरीके से फेल कर रहा है। पुलिस आरोपितो की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में अपराधियों पर दबाब बनाने के लिए कुर्की जब्ती की अंतिम कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही कुर्की जब्ती का वारंट प्राप्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित कर सकती है। वहीं पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है। वार्ड पार्षद इंदू देवी के पुत्र राज कुमार ने...