अररिया, दिसम्बर 9 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एसएलडब्लूएम का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पंचायतों के सभी वार्डो में दो दो सोख्ता, गड्ढा एवं चेम्बर निर्माण होना था। लेकिन जागीर परासी, लैलोखर व रहटमीना पंचायतों के वार्डो में सोख्ता गड्ढा एवं चेम्बर निर्माण का काम शुरु नहीं हो सका है। इसको लेकर बीडीओ नेहा कुमारी ने संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव को पत्र लिखकर दस से 15 दिनों के अंदर सोख्ता गड्ढा और चेम्बर बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भुगतान हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा सके। बीसी श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि गावों में गंदगी से होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोक थाम के लिए कई स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में जलजमाव वाले जगहो...