नवादा, नवम्बर 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एक मुखिया से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के कथित वायरल ऑडियो से जुड़े मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मुखिया के अलावा पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि मुखिया को फोन कर 40 लाख की रंगदारी मांगी गयी और नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुखिया के अलावा पूर्व मंत्री के विरुद्ध भी असम्मानजनक टिप्पणी की गयी। मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां पटवासराय पंचायत के मुखिया व जमुआवां गांव के विरेन्द्र मांझी से जुड़ा है। हिन्दुस्तान अखबार किसी भी वायरल ऑडियो/वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया एक्स पर इससे संबंधित एसपी कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी रिलीज में बताय...