भागलपुर, अगस्त 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया में बुधवार रात रामपुर खुर्द के मुखिया गौतम पासवान व दूसरे पक्ष के बीच मारपीट मामले में मुखिया ने गुरुवार को थाने में केस दर्ज कराया है। मुखिया ने 12 नामजद समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गाली देने का थाने में केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मुखिया के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। मामले की सत्यता की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...