हजारीबाग, जुलाई 8 -- इचाक प्रतिनिधि हदारी मुखिया के साथ गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के वारदात को अंजाम दिया। घटना सोमवार दिन की है । इस बाबत मुखिया अशोक राम ने थाना में आवेदन दिया है।जिसमे दो महिला समेत पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस ने तत्काल दो महिला समेत पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। पुलिसिया कार्रवाई पर आरोपी पक्ष के लोगों ने एतराज जताया है। आरोपी पक्ष के नीलम देवी और अजय गोप ने बताया कि पूजा के चापानल में लगा बिजली तार चोरी हो गया था। जिसकी सूचना देने पूजा मुखिया अशोक राम के घर गई। उसी समय उसके साथ मुखिया के परिजनों ने अभद्र व्यवहार किया। जिसको लेकर पूजा,उसकी मां सुमित्रा देवी समेत पांच लोग थाना में आवेदन देने पहुंचे थे। जहां पहुंचते ही पुलिस ने मां सुमित्रा देवी...