मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धनुषी चौक पर 27 अक्टूबर की रात गोलीबारी व चाकूबाजी में युवक की हुई मौत मामले में आरोपित हथौड़ी थाना क्षेत्र की सहिला पंचायत के मुखिया अंजनी साह व विशंभरपट्टी गांव के दीपक कुमार की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई टल गई। इन दोनों आरोपितों की जमानत अर्जी पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम के कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने रामपुरहरि थाना की पुलिस से केस डायरी व दोनों के आपराधिक रिकार्ड की मांग की थी। पुलिस ने इसे कोर्ट में दाखिल नहीं किया। इसलिए कोर्ट ने अब इस अर्जी की सुनवाई की तिथि नौ दिसंबर तय की है। न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) मंजूर आलम के कोर्ट से खारिज होने के बाद मुखिया और दीपक ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। प्रध...