सासाराम, सितम्बर 28 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दारानगर पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी, मुखिया के तीन पुत्रों व पुत्री पर दहेज प्रताड़ना के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में सुप्रिया ने बतायी है कि मुखिया पुत्र उदय शंकर के साथ उसकी वर्ष 2021 में शादी हुई थी। उस समय पति सरकारी नौकरी में कार्यरत था। शादी के दौरान सरकारी नौकरी के नाम पर उसके पिता से उपहार स्वरूप 12 लाख रुपये नगद, गहना व लाखों के अन्य सामान लिये गये। इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही है। दहेज नहीं मांगने पर उदय शंकर शराब पीकर मारपीट करता है। उसकी मां मुखिया कौशल्या देवी सहयोग करती हैं। थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...