जहानाबाद, मई 19 -- मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी का पद खाली रहने से कार्य बाधित मेहंदीया, एक संवाददाता। कलेर स्थित मनरेगा कार्यालय में सोमवार को मुखिया संघ कलेर के सदस्यों द्वारा मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई, जिसको लेकर पूरे दिन प्रखण्ड कार्यालय में गहमागहमी रही। तालाबंदी को लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय में जन प्रतिनिधियों का आना जाना जारी रहा और मुखिया संघ से सफल वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन बैठक बेनतीजा रही। इसके पूर्व मुखिया संघ कलेर की एक बैठक पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव के आवास पर हुई। इस बैठक में मनरेगा से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और कई तरह के प्रस्ताव पास किए गए। कलेर प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह यादव ने बताया कि प्रखण्ड के मनरेगा के अधिकारियो...