कोडरमा, मार्च 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र की पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने के खिलाफ मुखिया संघ ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक को आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है। मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह, उप प्रमुख मनोज निराला,विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव ने आवेदन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि सतगावां थाना में दर्ज मामले में आवेदिका शोभा कुमारी की बातों में आकर झूठी और मनगढंत आवेदन लिखकर अनुसंधान के दौरान पूर्व मुखिया सह मुखिया पति मथुरा प्रसाद यादव को फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2023 में पंचायत की युवती ने प्रेम प्रसंग में गांव के ही युवक से प्रेम विवाह रचाई थी। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही युवक बाहर कमाने चल गया था। इसके बाद लड़की से लड़का बातचीत करना बंद कर दिया। इसको लेकर विवाहिता ने थाना में ...