मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मीनापुर। पंचायत के कार्यों में परेशानी को लेकर मंगलवार को मुखिया संघ ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा। संघ के अध्यक्ष संत कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास योजना, सरकारी भूमि का तत्काल आवंटन करने, नल जल और पंचायत में लगी बायोमेट्रिक प्रणाली को ठीक करने की मांग की। इस मौके पर संघ के प्रवक्ता वरुण कुमार, अभिषेक कुमार, जयकृष्ण प्रसाद और नवीन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...