गोपालगंज, अगस्त 2 -- भोरे। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मुखिया संघ की बैठक संघ अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें संजू प्रजापति, प्रीति देवी, राजू शाह, अनु मिश्रा, शाह आलम, दीपमाला देवी, प्रियंका कुमारी, अर्पिता देवी व अनीता मांझी समेत कई मुखिया शामिल हुए। बैठक में पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों की लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में मांग की गई कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक और राजस्व कर्मचारी सप्ताह में कम से कम एक दिन पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मुखियाओं का कहना था कि कर्मियों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को परेशानी होती है और काम समय पर नहीं हो पाता। इस संबंध में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पंचायत स्त...