जामताड़ा, मई 11 -- मुखिया संघ ने उठाई आवाज, पंचायतों को अधिकार और मानदेय को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन जामताड़ा। प्रतिनिधि झारखंड राज्य मुखिया संघ जिला शाखा जामताड़ा ने पंचायतों की स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा। मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष देवीसन हांसदा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को कोर्ट रोड स्थित उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पंचायत चुनाव के बाद भी मिल रहे सीमित अधिकारों और संसाधनों को लेकर नाराजगी जताई गई। मौके पर जिलाध्यक्ष देवीसन हांसदा ने कहा कि 32 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पंचायत चुनाव हुआ, लेकिन तीसरे कार्यकाल की समाप्ति के कगार पर भी पंचायतों को 14 विभागों के 29 विषयों पर पूर्ण अधिकार नहीं मिल पाया है, जिससे पंचायती राज व्यवस्था...