कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता राजद के कार्यक्रम में भाग लेने पटना जा रहे मुखिया संघ कटिहार के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव की शनिवार सुबह हादसे में मौत हो गई। हादसा फतुहा और खुसरुपुर स्थित नूतन पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर तब हुआ जब कटिहार से पटना की ओर आ रही बोलेरो एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गए। इस दौरोन बोलेरो पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में रोनिया गांव निवासी मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष 62 वर्षीय कौशल किशोर यादव, उनके 35 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, गणेश कुमार चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, ज्ञानी कुमार के 55 वर्षीय पुत्र विमल कुम...