चाईबासा, मई 29 -- कुमारडुंगी, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुखिया संघ की मझगांव विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को कुमारडुंगी के डाक बंगला परिसर में संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विकास की दिशा में पंचायतों की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय की चुनौतियां, तथा योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर गहन चर्चा हुई। बैठक में मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी समस्याएं, जन अपेक्षाएं और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी व्यावहारिक कठिनाइयों को सामने रखा। अध्यक्ष हरिन तामसोय ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद हैं। जब तक पंचायतों को अधिकार और सम्मान नहीं मिलेगा, ग्रामीण विकास अधूरा रहेगा। आज की बैठक सिर्फ चर्चा नहीं, बल्कि एक आंदोलन की शुरुआत है। हम अपनी आव...