समस्तीपुर, जून 29 -- शिवाजीनगर। प्रखंड के बंधार पंचायत की मुखिया चंदन कुमारी व उनके पिता वारिसनगर के पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान ने रविवार को उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, एमएलसी तरुण कुमार, उजियारपुर विधायक राजेश सिंह, भाजपा उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में चंदन कुमारी व विश्वनाथ पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि वे अब भाजपा के सिद्धांतों के अनुसार क्षेत्र और समाज की विकास के लिए कार्य करेंगे...