छपरा, जुलाई 8 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम है। पंचायत के लीडर के तौर पर आपका रोल सबसे अग्रणी हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के साथ संवाद करते हुए कहीं। अवसर था भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का। डीएम ने कहा कि गहन पुनरीक्षण को जिला प्रशासन मिशन मोड में पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। 31 लाख 34 हजार वोटर का सत्यापन किया जाना है। बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म बांटने, भरवाने और अपलोड करने का कार्य जारी है।अगले 12 दिनों में वितरण और कलेक्शन का कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्य में जीविका, सेविका, विकास मित्र, शिक्षा सेवक, तालीमी मर्कज आदि से भी मदद ली जा...