चाईबासा, सितम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी के निर्देशन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी की अध्यक्षता में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखिया, पेयजल विभाग के जल सहिया एवं स्वयं सेवी संगठन के सदस्यों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन का उद्देश्य गांवों को तम्बाकू मुक्त एवं नशा मुक्त बनाना एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटपानी ने बताया कि स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए तम्बाकू एवं अन्य तरह के नशा का परित्याग अत्यंत आवशयक है। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि आज हमारे समाज में युवा वर्ग सबसे ज्यादा तम्बाकू का सेवन कर रहा है, जिसके कारण आये दिन बहुत सारी असामाजिक घटनाएं देखी जा र...