सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। कचोर पंचायत के चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल कुख्यात अपराधी रवि बैठा को डीआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव के पास से की गई। आरोपी रवि बैठा बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के वार्ड-12 निवासी किसनंदन बैठा का पुत्र है। एसपी अमित रंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुन्ना मिश्रा हत्याकांड की जांच के दौरान रवि बैठा की संलिप्तता सामने आई थी। आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। गौरतलब है कि 20 नवंबर की शाम कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा अपनी पत्नी और चचेरे भाई के...