समस्तीपुर, जुलाई 6 -- मोरवा। ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सक्सेना से कतिपय लोगों द्वारा पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की है। आठ दिनों के अंदर रंगदारी के रुपए नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई है। इसको लेकर पीड़ित ने ताजपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जान माल की रक्षा की गुहार लगाई गई है। ताजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...