पूर्णिया, मार्च 19 -- केनगर। केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इरशाद पूर्णवी पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। जिसमें उनको हल्की चोटें आई है। उनका इलाज केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि ने झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चुन्नू उर्फ वशीर समेत आधा दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे पंचायत कार्य से संबंधित वार्ड संख्या- 10 एवं 11 गया था। उसी दौरान वार्ड संख्या- 10 स्थित नजरा चौक पर पूर्व से घात लगाए हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान उनसे सोने के चेन एवं पैकेट से 10 हजार रूपये छीन लिए गए। केनगर के थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली ...