पटना, अक्टूबर 4 -- नदी थाना पुलिस ने जेठुली स्कूल के पास 20 सितंबर की शाम पंक्चर मिस्त्री बासो मियां की गोली मारकर हत्या के मामले में बख्तियारपुर निवासी अनिकेत कुमार नाम के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि बच्चा राय के कहने पर तीन शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व में जेठुली में हुए गोली कांड मामले में नया मोड़ लाने के लिए जेठुली मुखिया के प्रतिनिधि बच्चा राय द्वारा अपने करीबी बासू मियां की हत्या करने का षडयंत्र रचा गया था। इसके साथ ही केस को कमजोर करने के लिए मृतक के बेटे शाहरुख द्वारा सात विरोधियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई ग...