देवघर, सितम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के कानो निवासी मुखिया प्रतिनिधि नदीम अंसारी को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर गाली-ग्लौज करते हुए धमकी दी गई है। इस संबंध में उसने साइबर थाना देवघर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिक्र है कि शुक्रवार सुबह अज्ञात मोबाइल नंबर से मोबाइल पर फोन आया और बोला कि एसबीआई बैंक खाता में ई-केवाईसी लग गया है। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा पूछा गया कौन बैंक का है उसपर फोनकर्ता द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि आप बैंक वाले नहीं हो तब उसने गाली-ग्लौज करते हुए धमकी दी। इसके अलावा एक अन्य नंबर से एक व्हाइटसप एप पर एक एपीके फाइल भी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...