पटना, सितम्बर 30 -- राज्य के मुखिया प्रतिनिधियों का पंचायती और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। मंगलवार को राजधानी पटना में बैठक कर सरकार को चेतावनी दी कि चुनाव के पहले समस्या का समाधान नहीं किया तो मंत्रियों के क्षेत्र में विरोध दर्ज कराया जाएगा। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने मुख्यमंत्री सकारात्मक निर्णय लेते हैं, लेकिन पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास के अधिकारी उसमें अड़ंगा डाल रहे हैं। पंचायत सरकार भवन और विवाह भवन का लक्ष्य भी घटा दिया गया है। मनरेगा में 10 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति और भुगतान अधिकार अभी तक नहीं दिया गया है। बैठक में विनय भूषण, संजय सिंह हरेंद्र यादव, राजीव सिंह, कौशल महतो और बिहारी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...