दरभंगा, जनवरी 30 -- जाले प्रखंड में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक व लहेरियासराय थाने के बलभद्रपुर नवटोलिया निवासी अनिल पासवान ने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कमतौल थाने की राढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव सहित पांच को नामजद किया है। इसमें उन पर मारपीट कर जख्मी कर देने, रंगदारी, छिनतई, बंधक बनाकर कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करा लेने एवं जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 26 जनवरी को जाले प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के बाद करीब पौने दो बजे वे सहकर्मी मनोज कुमार साह के साथ अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान राढ़ी उत्तरी पंचायत के जहांगीर टोल से आने के क्रम में सुनसान रास्ते में राढ़ी उत्तरी के मुखिया पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ बबलू यादव, मुरारी याद...