बगहा, नवम्बर 23 -- मझौलिया। परसा पंचायत के मुखिया शिवशंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को नामजद आरोपी संदीप कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून 2025 को मुखिया पर उनके ही पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर गंभीर हमला किया गया था।घटना के बाद मुखिया द्वारा तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में पहली कार्रवाई करते हुए 21 नवंबर को आरोपी रामबली ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे आरोपी संदीप कुमार ठाकुर को पुलिस ने रविवार को विशेष छापेमारी के दौरान धर-दबोचा। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने इसकी जानक...