गिरडीह, नवम्बर 25 -- खोरीमहुआ। निमाडीह पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पंचायत की मुखिया पर सरकारी सुअर पालन योजना की राशि हड़पने का गंभीर आरोप लगाया गया है। विधवा पीड़िता नन्हकी देवी ने घोड़थम्भा ओपी में लिखित आवेदन देकर मुखिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कैसे हुई ठगी पीड़िता के अनुसार, पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर यादव ने फोन कर बताया कि मनरेगा की राशि खाते में आई है। कहा कि उसकी निकासी के लिए उसे बैंक चलना होगा। नन्हकी देवी उनके साथ एसबीआई अरखांगो पहुंची और 21 फरवरी 2025 को पूरे Rs.42,000 की निकासी कर दी। पीड़िता ने बताया कि बैंक परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे के सामने ही मुखिया ने पूरे पैसे अपने हाथ में ले लिए। नोटिस आने पर हुआ खुलासा करीब एक माह बाद जब नन्हकी देवी को पशुपालन विभाग से नोटिस आया, तब उन्ह...