गढ़वा, अगस्त 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत रंका अनुमंडल क्षेत्र के दूधवल पंचायत के बाराडीह गांव के तितही महुआ टोला के आदिवासी परिवार के सदस्यों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी धर्म परिवर्तन करने का लगातार दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों ने मुखिया पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया के द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि अगर उक्त लोग धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे तो झूठे मुकदमा में फंसा कर सभी को जेल भेजवा दिया जाएगा। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रंका अनुमंडल क्षेत्र के दूधवल पंचायत के बाराडीह गांव के तितही महुआ टोला में महुआ चुनने को लेकर पिछले दिनों हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थ...