मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुशहरी। आथर बिशनपुर जगदीश पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत कुमार सहनी ने मुखिया सुरेश प्रसाद चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ रास्ते में घेरकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर देवव्रत सहनी ने रविवार को मुशहरी थानाध्यक्ष, डीएसपी सकरा 2, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र, डीजीपी बिहार और मुख्यमंत्री को इमेल से घटना की जानकारी दी है। बताया कि मुखिया सुरेश प्रसाद चौधरी, उनके पिता भोला प्रसाद चौधरी और विमलेश पासवान ने उनके साथ गाली-गलौज की एवं जान मारने की धमकी दी। इधर, मुखिया सुरेश प्रसाद चौधरी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...