बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- मुखिया पर जानलेवा हमले के 6 दोषियों को 10-10 साल की सजा गोनावां पंचायत के मुखिया राजीव रंजन पर 2011 में की गई थी जानलेवा हमला हरनौत थाना क्षेत्र का है मामला, 14 वर्ष बाद आया फैसला फोटो : कोर्ट : बिहारशरीफ कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को बाहर निकलते आरोपित व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। हरनौत थाना क्षेत्र की गोनावां पंचायत के तत्कालीन मुखिया राजीव रंजन सिन्हा व सहयोगी विनय कुमार सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में दोषी छह आरोपितों को कोर्ट ने दस-दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, 20 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो अखौरी अभिषेक सहाय ने हरनौत था...