भागलपुर, अक्टूबर 12 -- खरीक प्रखंड के अकिदत्तपुर पंचायत के मुखिया विवेकानंद भारती पर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने सरकारी योजना की जानकारी मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से खरीक थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कुल 12 वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। आवेदन में वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि मुखिया पंचायत के किसी भी वार्ड सदस्यों को किसी भी सरकारी योजनाओं से संबंधित कोई जानकारी नहीं देते हैं। जानकारी मांगने पर धमकी देते है कि मैं जो कर रहा हूं, वह करने दो। अन्यथा कुछ बोलोगे तो झूठे मुकदमे में फंसा कर बर्बाद कर देंगे। शुक्रवार को भी जब हमलोग मुखिया से जानकारी लेने पंचायत भवन पहुंचे तो वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। इधर, मुखिया ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि...