खगडि़या, जून 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के मुखिया पद से दो उम्मीदवारों ने अपना-अपना नाम वापस लिया है। वहीं गौड़ाशक्ति के वार्ड संख्या छह से एक पंच के उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए जाने से वहां अब एकल उम्मीदवार ब च गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ पूरण साह ने बुधवार को बताया कि बछौता पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराए मो. शौकत व रंजना कुमारी एवं गौड़ाशक्ति के वार्ड संख्या छह के पंच पद के उम्मीदवार मो अंजार ने नाम वापस ले लिया है। अब इस वार्ड में पंच पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार बच गए हैं। वहंी अब पंचायत उपचुनाव का निर्वाचन बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए व गौड़ाशक्ति के वार्ड संख्या नौ में पंच पद के लिए कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि अब बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए सुनील कुमार, मो. रहमत,...