सहरसा, जुलाई 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सिटानाबाद उतरी पंचायत के मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में समसीदा खातुन ने शानदार जीत दर्ज की है। शुक्रवार को टेन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विजयी प्रत्याशी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जय किशन ने प्रमाण पत्र दिया। उपचुनाव में समसीदा खातुन को कुल 2325 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल मतीन खां को 1745 वोट मिले। अन्य प्रत्याशियों में बिट्टू कुमार को 271, मो. अफसर आलम को 115 एवं अंजार खां को मात्र 46 मत प्राप्त हुए। समसीदा खातुन, पूर्व मुखिया मरहूम मसीर खान की पत्नी हैं। उपचुनाव में बधवा पंचायत के वार्ड संख्या 3 के चुनाव में संजय राम विजयी घोषित किए गए। वार्ड संख्या...