सहरसा, जुलाई 9 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि मंगलवार को सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देशो के साथ चुनाव सामग्री सौंप दी गई है और वे अपने-अपने बूथो के लिए रवाना हो गए है। मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुनि सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने कहा कि पंचायत उपचुनाव को लेकर सुरक्षा...