लखीसराय, जून 21 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जैतपुर पंचायत में लंबे समय से रिक्त पड़े मुखिया पद को भरने के लिए पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल तीन प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए अपने नामांकन दाखिल किए। प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दो उम्मीदवार राकेश कुमार की पुत्री वर्षा कुमारी तथा अजय सिंह की पत्नी बेबी देवी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। तो वहीं शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पंचायत के निवर्तमान उपमुखिया रवि रंजन कुमार की पत्नी छोटी कुमारी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ज्ञात हो कि छोटी कुमारी के पति एक वर्ष से मुखिया पद की जिम्मेदारी कार्यवाहक रूप में संभाल रहे थे। वहीं पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के पंच पद के लिए विमला देवी ने एकमात्र नामांकन दाखिल किया। जिससे ...