गोपालगंज, जून 17 -- भोरे/ कटेया। एक संवाददाता। प्रखंड की दो पंचायतों - गोपालपुर और जगतौली में हो रहे उपचुनाव के तहत सोमवार को छह अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। गोपालपुर पंचायत से पूर्व मुखिया चिरैया देवी के साथ गुड़िया कुमारी, रबड़ी देवी और पूनम देवी ने नामांकन किया, जबकि जगतौली से दिवंगत अशोक साह के पुत्र राहुल साह और अरुण कुमार साह ने पर्चा भरा। बीडीसी पद के लिए अब तक कोई नामांकन नहीं हुआ है। उधर, कटेया में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को नामांकन के दूसरे दिन रामदास बगही पंचायत के वार्ड संख्या 4 से कृष्णा दीक्षित ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। विदित हो कि कटेया प्रखंड में मुखिया पद की एक और वार्ड सदस्य के छह पद रिक्त हैं। यहां पूर्व मुखिया ग्रीजेश शर्मा को कोर्ट के आ...