सहरसा, जुलाई 7 -- सत्तरकटैया, एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत में नौ जुलाई को मुखिया पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिये आज शाम प्रचार प्रसार थम जायेगा। मुखिया पद को लेकर हो रहे उपचुनाव के सभी उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार प्रसार समाप्त हो जायेगा। बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में सभी उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। बताया जाता है कि मुखिया पद के लिये होने वाले उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...