सासाराम, जून 26 -- दिनारा, एक संवाददाता। बीसी कला पंचायत के उपचुनाव में मुखिया पद के अभ्यर्थियों को गुरूवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति ने बताया कि नाम वापसी की अवधि की समाप्ति के बाद मुखिया पद के लिए चार अभ्यर्थियों का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। बताया अभय कुमार को मोतियों की माला, दयाशंकर प्रसाद को ढोलक, वकील रजक को कलम और दावत तथा संगीता देवी को टेम्पो चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...