भागलपुर, जुलाई 1 -- प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत के वार्ड सदस्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने वार्ड संख्या दो और तीन को जोड़ने वाली निर्मित नाला और वार्ड संख्या नौ में निर्माणाधीन नाला में सरकारी मानक को दरकिनार कर घटिया समाग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि मुखिया पति विजय कुमार साह, संवेदक और उक्त योजना का क्रियान्वयन कराने वाले पदाधिकारी व कर्मी की मिलीभगत से उपरोक्त दोनों नाला निर्माण में व्यापक पैमाने पर सरकारी मानक की धज्जियां उड़ाई गई है। 12 एमएम के जगह आठ एमएम का छड़ (रॉड), 3-1 के जगह 10-1 का बालू-सीमेंट और एक नंबर की जगह तीन नंबर ईंट का उपयोग किया गया है। वहीं, वार्ड सदस्य ने उपरोक्त दोनों नाला निर्माण की प्राकल्लित राशि की भुगतान पर तत्काल रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच...