गिरडीह, मई 25 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के गादी पंचायत में मनरेगा योजना टीसीबी को जेसीबी मशीन लगाकर भरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पेशम नगलो मुख्य मार्ग स्थित लगे जंगल प्लॉट पर पूर्व में किया गया टीसीबी निर्माण को भर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गादी मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा टीसीबी को भर दिया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गादी पंचायत में मनरेगा योजनाओं को इसी प्रकार भरकर फिर से योजना करवाने के नियत से इस प्रकार का काम किया जाता है। बताया कि इस बीच जेसीबी चलने से कई हरे पेड़ को भी नुकसान पहुंचा है। जिसमें संबंधित विभाग के कर्मचारियों की भी मिलीभगत होने की आशंका जताई गई। हालांकि उक्त स्थान पर टीसीबी निर्माण कार्य होने से दर्जनों टीसीबी गढ्ढे मौजूद हैं। लेकिन इस निर्...