गढ़वा, जुलाई 13 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत सिंघीताली निवासी श्यामसुंदर मेहता ने मकरी पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह के खिलाफ फलद्वार वृक्षारोपण स्थल पर आकर गाली-गलौज करते हुए-हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में स्थानीय थाना में लिखित आवेदन सौंपकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगायी है। आवेदन उन्होंने उल्लेख किया है कि सरकार ओर से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उनकी पत्नी पानपति देवी के नाम से फलदार वृक्षारोपण का कार्य ग्राम पंचायत मकरी के पटनी दामर टोला में मिला है। पिछले छह दिनों से गड्ढा खोदने का कार्य भी किया जा रहा है। 23 गड्ढे की खोदाई भी की गई है। उसी क्रम में शनिवार शाम करीब 5.30 बजे मकरी निवासी मुखिया पति धनंजय साह बिना नंबर प्लेट के बाइक से योजना स्थल पर पहुंच कर योजना में खोदे गये...