मुजफ्फरपुर, जून 14 -- साहेबगंज। गंडक दियारा की हुस्सेपुर रत्ती पंचायत की मुखिया शारदा देवी के पति जितेंद्र राय पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। पिस्टल सटाकर नकद 80 हजार नकद और गले से सोने की चेन लूट ली। जितेंद्र राय को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले में जितेंद्र राय ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें हुस्सेपुर पचरुखिया निवासी मनीष कुमार, अनीश कुमार, गगनदेव राय, प्रमिला देवी और नरेश राय को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...