सासाराम, अप्रैल 25 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। नोनहर पंचायत के मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। शिकायत वापस लेने के दबाव में नाकाम रहने पर पंचायत के मुखिया पति ने अपने साथियों के साथ युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर पंचायत के वार्ड संख्या-12 स्थित दोढनडीह गांव की है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि ढोढनडीह गांव निवासी घायल युवक 28 वर्षीय विश्वजत कुमार ने बताया है कि मेरे गांव में मुखिया द्वारा नाली व पीसीसी का कार्य कराया जा रहा था। जिसमें अनियमितता बरती जा रही थी। जिसकी शिकायत विभाग से किया गया। शिकायत के बाद मुखिया पति द्वारा शिकायत वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर मुखिया पति केवल राज उर्फ़ मिक्की अपने लोगों के साथ उक्त गांव पहुंच श...