मोतिहारी, मई 29 -- कल्याणपुर ।निसं न्यायालय से नर्गित केस के वारंटी सिसवा खरार के मुखिया पति विजय साह को मंगलवार की शाम पुलिस गिरफ्तार कर ले जाने लगी थी। इस दौरान मुखिया समर्थकों ने बलपूर्वक मुखिया पति को पुलिस की गिरफ्त से छुडा लिया। हालांकि पुलिस दबिश के वजह से मुखिया पति विजय साह ने एसपी कार्यालय में बुधवार को आत्मसर्मपण कर दिया। पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार गांव में पुलिस टीम पर उस वक्त हमला हो गया जब पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। लेकिन जैसे ही टीम उसे लेकर वापस लौट रही थी। उसी दौरान मननपुर बाजार के पास आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और बलपूर्वक आरोपी को छुड़ा लिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी क्षतग्रस्ति कर दिया। विजय साह पर कल्याणपुर और गोपालगं...