मोतिहारी, जुलाई 26 -- चिरैया, निज संवाददाता। प्रखण्ड अन्तर्गत बारा जयराम पंचायत के मुखिया पति पिंटू कुमार सिंह को कथित अपराधियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलते ही मुखिया के परिजनों में दहशत फैल गया है। मामले को लेकर पीड़ित मुखिया पति ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि नेमीलाल साह हत्या मामले का आरोपी हरिओम बैठा ने फोन कर यह धमकी दी है। दिए गए आवेदन पत्र में कहा गया है कि फोन रिसीव करते ही उक्त अपराधी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे चलते ही उक्त हत्या कांड में मेरा नाम आया है। अगर केस सुलह नहीं करवाया तो नेमीलाल साह की तरह तुम्हें भी जान से मार देंगे। विदित हो कि एक दिन पूर्व भाजपा के चिरैया मंडल पूर्वी के महामंत्री चन्दन पटेल को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। लगातार मिल रही...